एक्सप्लोरर
Rajasthani Lapsi: डेसर्ट और मिठाई के शौकीन हैं, तो एक बार ट्राई करें राजस्थानी लापसी
राजस्थानी लापसी को एक बार आजमाएं. एक बार खाएंगे तो बार-बार खाने का करेगा मन.
राजस्थानी लापसी
1/4

राजस्थानी लापसी स्वाद में बेहद शानदार है. इस अनोखी रेसिपी को एक बार खा लेंगे तो बार-बार खाने का करेगा मन. यह एक प्रकार का हलवा होता है. लेकिन इस रेसिपी में एक शानदार ट्विस्ट है. इस हलवा को न तो आटे और सूजी से बनाया जाता है बल्कि इसे दलिया से बनाया जाता है. राजस्थानी लापसी बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चीजें है- देसी घी, गुड़, नारियल, काजू और हरी इलायची. इसमें गेंहू को अच्छे से भून कर बनाया जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं इसे कम से 10 मिनट तक भूना जाता है.
2/4

आप इसे मीठा करने के लिए चीनी का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन गुड़ डालने से लापसी का स्वाद दोगुना बढ़ जाता है. हलवे को स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें बादाम किशमिश भी मिला सकते हैं. गर्मी, सर्दी हो कोई भी मौसम इस मिठाई का आनंद ले सकते हैं. क्योंकि इसे आप साल भर के लिए बनाकर रख सकते हैं. इस राजस्थानी लापसी को त्योहारों के मौक पर भी बना सकते हैं. साथ ही बच्चे के जन्मदिन पर भी.
Published at : 12 Mar 2023 01:12 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























