एक्सप्लोरर
शादी -पार्टी के मेन्यू में मैंडेटरी हैं ये फूड आइटम्स, शामिल करना कभी ना भूलें, नहीं तो रूठ सकते हैं मेहमान
शादी में कुछ हो या न हो खाना अच्छा होना चाहिए ,ऐसा अक्सर लोगों को कहते सुना है,अब अच्छा खाने का असल में क्या मतलब है, मेन्यू में क्या अच्छा होना चाहिए जो मेहमानों को पसंद आए आइए जानते हैं.
वेडिंग मेन्यू में ये चीज़ करें शामिल
1/8

शादी में स्टार्टर तो मेन्यू की जान होती है. अगर आप मेन्यू में स्टार्टर रख रहे हैं तो इनमें पकौड़ी या मिनी समोसा, स्प्रिंग रोल चिल्ली पोटैटो, गोलगप्पे टिक्की चाट जरूर शामिल करें. इससे लोग आप की महफिल में खुश हो जाएंगे और हमेशा के लिए यह शादी यादगार बन जाएगी, क्योंकि ये सभी आइटम बच्चे जवान सभी चाव से खाते हैं.
2/8

सर्दियों में गरमा गरम सूप मिल जाए तो क्या ही बात है.मेहमान को मजा ही आ जाए, इसलिए आप मैन्यू में टोमेटो सूप, वेजिटेबल सूप,कॉर्न सूप जैसे और भी तरह के रूप मेंन्यू में शामिल कर सकते हैं. नॉनवेज खाने के शौकीन है तो उनके लिए आप चिकन सूप भी शामिल कर सकते हैं.
Published at : 31 Dec 2022 02:44 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड























