एक्सप्लोरर
Mango Coconut Ice Cream: घर पर बनाएं आम-नारियल से बने आइसक्रीम, बाहर की आइसक्रीम का स्वाद भी भूल जाएंगे
आइसक्रीम ऐसी चीज है जिसे आप खाना खाने के बाद खा लें तो आपका मूड बन जाए. आज हम आपको बताएंगे मैंगो-नारियल आइसक्रीम जिसे घर पर बनाना बेहद आसान है.
मैंगो-कोकोनट आईसक्रीम
1/6

आइसक्रीम ऐसी चीज है जिसे आप खाना खाने के बाद खा लें तो आपका मूड बन जाए. आज हम आपको बताएंगे मैंगो-नारियल आइसक्रीम जिसे घर पर बनाना बेहद आसान है. इसे बनाने के लिए आम के स्लाइस, नारियल का दूध और मेपल सिरप चाहिए. वोइला आपकी आइसक्रीम तैयार है. जब भी आपको मीठा खाने का मन करेगा तो इस आइसक्रीम को आप घर पर ही बना सकते हैं. इस आइसक्रीम को आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं. साथ ही टॉपिंग भी कर सकते हैं.
2/6

आम हर बार आपका मूड अच्छा कर देते हैं. खैर, यही आम की खूबसूरती है. इस स्वादिष्ट मैंगो कोकोनट आइसक्रीम रेसिपी को जरूर ट्राई करें और बताएं कि क्या इससे आपका दिन बन गया.
Published at : 09 Sep 2023 09:04 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड























