एक्सप्लोरर
Honey Ginger Iced Tea Recipe: गर्मियों के लिए बेस्ट है हनी जिंजर आइस टी, ऐसे बनाएं सबको आएगा खूब पसंद
गर्मियों में आइस टी पीना किसे पसंद नहीं होता है. तो एक बार ट्राई कीजिए हनी, जिंजर आइस टी. ऐसे बनाएं
हनी जिंजर आइस टी
1/4

गर्मियों में आइस्ड टी पीना किसे पसंद नहीं होता है. ऐसे में घर पर बनाएं अदरक, शहद और काली चाय से बनी आइस्ड टी. इसे एक पीकर देखें तो बार-बार पीने का करेगा मन. हेल्थ के हिसाब से यह एक शानदार रेसिपी है. इसे बनाने के लिए आपको कुछ चीजें की जरूरत पड़ेगी. हल्की मिठास के लिए चीनी मिलाएं.
2/4

इस आसान चाय को बनाने के लिए सबसे पहले 3 कप पानी को 1 चम्मच सौंफ के साथ उबालें.चाय को छान लें और ग्रीन टी बैग्स डालें.
Published at : 13 Mar 2023 07:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट























