एक्सप्लोरर
Tadka Dal in Microwave: फटाफट माइक्रोवेव में बनाएं तड़के वाली दाल, इन सिंपल टिप्स को करें फॉलो
Tadka Dal in Microwave: घर में फटाफट बना सकते हैं माइक्रोवेव में तड़के वाली दाल. बस इस टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है.
तड़का दाल रेसिपी (सोर्स: गूगल)
1/5

हर भारतीय घर में दाल बनाकर खायी जाती है. तड़का दाल का स्वाद सभी को काफी पसंद आता है. आमतौर पर गैस पर बनाया जाता है तड़का दाल लेकिन आज हम आपको माइक्रोवेव में तड़के वाली दाल बनाना सिखाएंगे.
2/5

आज हम आपको माइक्रोवेव में तड़का वाली दाल बनाने के टिप्स बताएंगे. एक कप तुअर दाल लें उसमें चने की दाल मिला लें. दोनों को अच्छे से मिक्स करके एक बाउल में पानी रख दें और फिर उसमें दाल डाल दें. फिर स्वाद अनुसार उसमें नमक और हल्दी डालें. फिर इसके बाद बाउल को माइक्रोओवेन में रखकर 20 मिनट का टाइम सेट कर दें. इसके लिए माइक्रोवेव का पावर 900-1000 सही रहेगा.
Published at : 27 Dec 2022 04:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























