एक्सप्लोरर
Fruit and Mint Custard Recipe: गर्मियों में हमेशा कुछ ठंडा खाने का करता है मन, तो घर पर बनाएं मिंट एंड फ्रूट कस्टर्ड
खासकर गर्मियों में लंच या डिनर के बाद कस्टर्ड खाने का एक अपना ही मजा है. आज आपको बताएंगे कैसे आप घर पर आसान तरीके से फ्रूट कस्टर्ड बना सकते हैं.
फ्रूट एंड मिंट कस्टर्ड
1/4

कस्टर्ड बनाना बेहद आसान है. इसके लिए आपको फल, सूखे मेवे चाहिए. खाना खाने के बाद कस्टर्ड खाने का अपना ही एक मजा है. इसे बनाने के लिए आपको मुट्ठी भर फल, दूध, चीनी, वनीला एसेंस, काजू, बादाम और पुदीना चाहिए. हमने स्ट्रॉबेरी, कीवी और खुबानी जैसे फल जोड़े हैं. हालांकि आप इसमें अपने पसंद का फल जैसे सेब, केला, अंगूर और आम काटकर डाल सकते हैं. सफेद चीनी की जगह आप इसमें गुड़, ब्राउन शुगर और स्टीविया मिला सकते हैं. बच्चे हो या बड़े सभी को यह रेसिपी खासा पसंद आएगी. सिर्फ इतना ही नहीं आप इस फ्रूट कस्टर्ड को हाउस पार्टी से लेकर बर्थडे पर भी परोस सकते हैं.
2/4

स्ट्रॉबेरी, खुबानी, कीवी लें और छोटे क्यूब्स में काट लें.कस्टर्ड घोल तैयार करने के लिये थोड़े से दूध में कस्टर्ड पाउडर और चीनी मिला लीजिये.
Published at : 18 Mar 2023 09:11 PM (IST)
और देखें























