एक्सप्लोरर
Hot Chocolate Drink: हॉट चॉकलेट में यह खास चीज मिलाकर बनाएं ड्रिंक, हेल्थ के लिए भी है फायदेमंद
हॉट चॉकलेट एक लोकप्रिय क्रीमी बेवरेज रेसिपी है जिसका स्वाद आपको आपके बचपन के बेफिक्र और मस्ती भरे दिनों की याद दिलाता है.
हॉट चॉकलेट
1/4

कोको पाउडर, दूध, और मीठी चॉकलेट के साथ बनाया गया, यह गर्म पेय नुस्खा दूध चॉकलेट के साथ व्हीप्ड क्रीम की एक बूंद के साथ खूबसूरती से सजाया गया है. इसे गरमागरम मक्खन लगे टोस्ट के स्लाइस के साथ परोसें और इस मीठे पेय के सुस्वादु स्वाद का आनंद लें. यह स्वादिष्ट पेय नुस्खा आपको अपने बच्चों पर जीत हासिल करने में मदद कर सकता है और उनके स्वादहीन दूध को कुछ स्वस्थ और स्वादिष्ट के साथ बदल सकता है. यह एक आसान ड्रिंक रेसिपी है और इसमें आपकी तरफ से ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है.
2/4

एक पैन को मध्यम आंच पर रखें और उसमें 3/4 कप पानी डालकर उबाल आने दें. कोको पाउडर डालकर तब तक फेंटें जब तक कोई गांठ न रह जाए. इसके बाद इसमें दूध डालकर चलाते हुए आंच धीमी कर दें और इसे कुछ देर के लिए उबलने दें.
Published at : 09 Feb 2023 06:58 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























