एक्सप्लोरर
Biryani: आसान स्टेप्स में सीखें टेस्टी बिरयानी बनाने की रेसिपी
बिरयानी यकीनन भारत में सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है. ईद हो या फिर कोई भी अन्य खास मौका, चिकन बिरयानी की प्लेट आपको डाइनिंग टेबल पर जरूर नजर आएगी. जानें इसे बनाने का झटपट और आसान तरीका.
बिरयानी एक अल्टीमेट डिलीशियस डिश है, जिसे खास मौके पर जरूर बनाया जाता है. पार्टीज में भी मेन कोर्स के लिए बिरयानी एक बढ़िया विकल्प है. बिरयानी कई तरह की होती है, जिसे बनाने का तरीका भी अलग होता है. लेकिन जो बिरयानी हम लेकर आए हैं, वह हर मौके के लिए बेस्ट है. आइए जानते है चिकन बिरयानी की रेसिपी आसान स्टेप्स में.
1/6

इंग्रीडिएंट - 2 बड़े चम्मच सूरजमुखी तेल, 1 बड़ा प्याज, कटा हुआ 4 चिकन ब्रेस्ट, 1 नींबू, रस केवल 2 चम्मच, गरम मसाला 1 चम्मच, मिर्च पाउडर 2 ग्राम (1 चम्मच), नमक स्वाद के मुताबिक, बासमती चावल, 1 लहसुन की कली, कुचला हुआ 2.5 सेमी ताजा अदरक का टुकड़ा, कसा हुआ गर्म चिकन स्टॉक, 3 बड़े चम्मच कटा हुआ ताज़ा हरा धनिया
2/6

खाना पकाने से पहले चावल को भिगोकर 15-20 मिनट तक पकाएं, चावल नरम होने चाहिए. लेकिन पूरी तरह से पके हुए नहीं होने चाहिए. 1 चम्मच इलायची, एक लौंग का पत्ता और एक दालचीनी की छड़ी जैसे मसाले अवश्य डालें.
Published at : 12 Apr 2024 03:54 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
























