एक्सप्लोरर
Guava Mojito Recipe: हाउस पार्टी की जान बन जाएगी यह खास क्लासिक 'फ्रूट कॉकटेल', ऐसे बनाएं 'अमरूद मोजिटो'
हाउस पार्टी में कॉकटेल का एक अपना ही मजा है.आज आपको ऐसी हाउस पार्टी के लिए बनाना सिखाते हैं अमरूद मोजिटो बनाएं.
अमरूद मोजितो
1/4

हाउस पार्टी में खास क्लासिक फ्रूट कॉकटेल सर्व करना चाहते हैं, तो कम समय में फटाफट एक कॉकटेल रेसिपी बना सकते हैं. इस मोजिटो को बनाने के लिए आपको अमरूद का रस, सफेद रम और नींबू के रस को एक साथ मिलाकर अमरूद मोजिटो तैयार किया जाता है. इसमें थोड़ी सी चीनी मिलाएं. इसे आप पुदीना के पत्ते के साथ गार्निश कर सकते हैं. इसमें आप कुछ मसाले भी मिला सकते हैं. इस कॉकटेल रेसिपी को किसी भी पार्टी या खास मौके पर स्टार्टर ड्रिंक के तौर पर सर्व किया जाता है.
2/4

एक शेकर में नींबू का रस और चीनी डालें.उन्हें एक साथ मिलाएं. फिर उसमें अमरूद का रस, रम और कुछ बर्फ के टुकड़े शेकर में डालें. कॉकटेल शेकर को हिलाएं और सबको अच्छे से मिलाएं.
Published at : 13 Mar 2023 06:39 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























