एक्सप्लोरर
Diwali 2024: बिना इन मिठाइयों के पूरी नहीं हो सकती है दिवाली, हर कोई करता है पसंद
Diwali 2024: दिवाली पर मुँह मीठा कराना तो बनता ही है. आप घर पर भी मिठाई खाते हैं और दूसरों को गिफ्ट भी करते हैं. ऐसे में दिवाली की कुछ फेमस मिठाइयां यहां जान लीजिए.
कुछ खास मिठाइयां ऐसी हैं जिनके बिना आपको दिवाली को सेलिब्रेट कर ही नहीं सकते हैं. ये मिठाइयां दिवाली की जान है. इनसे मुंह मीठा किए बिना आप दिवाली कैसे मना सकते हैं.
1/6

त्योहारों की सीजन शुरु हो चुका है और जल्द ही दिवाली (diwali)का महापर्व आने वाला है. घर घर में दिवाली को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं. आपको बता दें कि इस साल यानी 2024 में दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दिवाली अपने साथ धनतेरस,रूप चौदस,गोवर्धन पूजा और और भाई दूज जैसे त्योहार साथ लाती है. बिना मिठाई दिवाली (Diwali sweets)जैसा महापर्व भला कैसे पूरा हो सकता है. कुछ खास मिठाइयां ऐसी हैं जिनके बिना आपको दिवाली को सेलिब्रेट कर ही नहीं सकते हैं. ये मिठाइयां दिवाली की जान है. इनसे मुंह मीठा किए बिना आप दिवाली कैसे मना सकते हैं. चलिए कुछ ऐसी ही खास दिवाली की मिठाइयों की बात करते हैं.
2/6

दिवाली पर श्रीखंड की भी बहुत मांग है. इसे दिवाली की पूजा में मां लक्ष्मी को भी अर्पित किया जाता है. श्रीखंड चीनी, दूध, दही और कई सारे मेवों की मदद से बनाया जाता है.
Published at : 23 Oct 2024 04:11 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
























