एक्सप्लोरर
Sapna Choudhary Blouse Designs: टेलर को दिखा दें सपना चौधरी के ब्लाउज, दिलों में आग लगा देंगे ये डिजाइन
Sapna Choudhary: सपना चौधरी के डांस का एक अलग क्रेज था. एक दौर था कि लोग दूर दूर से सपना के डांस देखने के लिए आते थे. चलिए आपको बताते हैं कि सपना के ब्लाउज के कुछ डिजाइन.
हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी अपने देसी अंदाज़ और जबरदस्त डांस मूव्स की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. उनकी लोकप्रियता सिर्फ हरियाणा या उत्तर भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में लोग उनके स्टाइल और अदाओं के दीवाने हैं. सपना का ड्रेसिंग सेंस भी काफी यूनिक है और वे अपने आउटफिट्स से हमेशा फैशन का एक नया ट्रेंड सेट करती हैं.
1/7

सपना चौधरी के ब्लाउज़ डिज़ाइन की बात करें तो यह बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी होते हैं. उन्होंने कई बार ऐसे ब्लाउज़ पहने हैं जो किसी भी महिला के लुक को ग्लैमरस बना सकते हैं. बैकलेस फुल स्लीव ब्लाउज़ उनके पसंदीदा डिज़ाइनों में से एक है. यह स्टाइल देखने में ग्रेसफुल लगता है और साड़ी या लहंगे दोनों के साथ अच्छा जाता है.
2/7

डीप बैक और बड़े लटकन वाले ब्लाउज़ भी सपना के लुक्स में अक्सर नजर आते हैं. इस तरह का ब्लाउज़ शादी या पार्टी के लिए परफेक्ट होता है. वहीं, पर्पल वी-नेक ब्लाउज़ जिसमें एल्बो लेंथ स्लीव्स और हेवी वर्क हो, सपना को बेहद एलीगेंट और रॉयल लुक देता है.
3/7

क्रॉप-टॉप स्टाइल ब्लाउज़ भी सपना ने कई बार ट्राई किया है. यह ब्लाउज़ साड़ी को मॉडर्न ट्विस्ट देता है और खासतौर पर पार्टी और कैजुअल इवेंट्स के लिए परफेक्ट माना जाता है. इसी तरह हाफ-फैन नेक डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ भी सपना की अलमारी का हिस्सा रहा है, जो देखने में बहुत ही यूनिक लगता है.
4/7

वी नेक और स्क्वायर नेक का कॉम्बिनेशन भी सपना के ब्लाउज़ में देखने को मिलता है. फ्रंट वी नेक और बैक स्क्वायर नेक का यह मिश्रण बेहद स्टाइलिश और आकर्षक लगता है. वहीं स्लीवलेस ब्लाउज़ जिनमें कंधे पर पतले स्ट्रैप्स होते हैं, गर्मियों और कैजुअल लुक के लिए बढ़िया ऑप्शन हैं.
5/7

सपना चौधरी के कुछ आउटफिट्स में हॉरटर नेक ब्लाउज़ भी देखने को मिला है. यह ब्लाउज़ जब फीता या लेस वर्क से सजाया जाता है तो और भी ज्यादा खूबसूरत और फैशनेबल लगता है.
6/7

उनके ब्लाउज डिज़ाइनों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे परंपरागत और मॉडर्न फैशन का बेहतरीन संगम होते हैं. शायद यही वजह है कि महिलाएं उनके ड्रेसिंग स्टाइल से प्रेरणा लेती हैं और उनके जैसे ब्लाउज़ अपने टेलर को दिखाकर बनवाना चाहती हैं.
7/7

सपना चौधरी के ये ब्लाउज़ डिज़ाइन न सिर्फ उनके फैशन सेंस को दर्शाते हैं बल्कि हर लड़की को यह संदेश भी देते हैं कि आत्मविश्वास और सही स्टाइल से आप किसी भी लुक को ग्लैमरस बना सकती हैं.
Published at : 12 Sep 2025 12:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























