एक्सप्लोरर
Print Trends For 2023: नए साल में वार्डरोब कर रही हैं अपडेट तो इन 5 ट्रेंडी प्रिंट्स को जरूर करें शामिल, साल भर मिलेगा स्टाइलिश लुक
Stylish Prints:कुछ प्रिंट्स ट्रेंड के साथ आते हैं और चले जाते हैं और कुछ एवरग्रीन होते हैं जो सालों चलते हैं.आज आपको 5 ट्रेंडी प्रिंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको कूल और स्टाइलिश लुक देंगे.
यह हैं लेटेस्ट फैशन प्रिंट
1/5

मूडी फ्लोरल्स: टॉप हो, शर्ट, साड़ी या फिर सूट फ्लोरल प्रिंट इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड में है. फ्लोरल एक ऐसा प्रिंट है जो एथेनिक लुक देने के साथ-साथ रोमांटिक और मॉडर्न लुक भी देता है. सिर्फ ड्रेसेस ही नहीं सर्दियों में फ्लोरल लॉन्ग ओवरकोट भी आपके ब्यूटी को एनहांस करने का काम करेगा. आम लोग हो या फिर सेलिब्रिटीज फ्लोरल प्रिंट ने वॉडरोब में खास जगह बना ली है.
2/5

ब्रोकेड: ब्रोकेड प्रिंट बहुत ही रिच लुक देता है और यह कलर सिल्क गोल्डन और सिल्वर थ्रेड से डिजाइन किया जाता है. ब्रोकेड प्रिंट रॉयल लुक देने के साथ-साथ वेकेशन के लिए परफेक्ट प्रिंट है. ब्रोकेड प्रिंट के लहंगे, कोट, ब्लाउज और शॉर्ट ड्रेसेस बहुत ज्यादा पसंद की जाती हैं.
Published at : 30 Dec 2022 02:56 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























