एक्सप्लोरर
साड़ी में भी हॉट लग सकती हैं आप, फॉलो करें दिशा पाटनी के ये लुक
एक्ट्रेस दिशा पाटनी न केवल अपनी एक्टिंग और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनके फैशन सेंस के भी लाखों दीवाने हैं.वेस्टर्न आउटफिट्स हों या ट्रेडिशनल साड़ियां, दिशा हर लुक में बेमिसाल नजर आती हैं.
दिशा ने साड़ी को बेहद बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज में कैरी करके यह साबित किया है कि इस पारंपरिक परिधान से भी आप मॉडर्न और हॉट नजर आ सकती हैं.
1/7

दिशा पाटनी का साड़ी स्टाइल हमेशा सुर्खियों में रहता है, क्योंकि वे इसे अनोखे और बोल्ड तरीके से कैरी करती हैं. उनकी साड़ियां न केवल स्टाइलिश होती हैं, बल्कि वे यंग जेनरेशन के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन भी हैं.
2/7

दिशा ने एक बार सिल्वर शिमरी साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद बोल्ड और ग्लैमरस नजर आईं. इस साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस डीप-नेक ब्लाउज पेयर किया था, जो उनकी टोन्ड फिगर को खूबसूरती से हाइलाइट कर रहा था.
3/7

दिवाली 2024 से पहले दिशा ने महरून साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जिसने उनके फैंस का दिल जीत लिया. इस साड़ी के साथ उन्होंने हल्के गहने और मैचिंग मेकअप के साथ लुक को सिंपल, लेकिन अट्रैक्टिव रखा. यह लुक उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का बैलेंस चाहते हैं.
4/7

दिशा ने ओहैला खान की डिजाइन की गई साटिन ग्रीन साड़ी में गोल्डन बॉर्डर के साथ बेहद खूबसूरत लुक पेश किया. यह साड़ी उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है, जो सादगी और स्टाइल का कॉम्बिनेशन चाहती हैं.
5/7

दिशा की पिंक नेट साड़ी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. इस साड़ी के साथ सिल्वर ब्रालेट ब्लाउज ने उनके लुक में हॉटनेस का तड़का लगाया. यह लुक उन यंग गर्ल्स के लिए है, जो साड़ी में बोल्ड और सेक्सी दिखना चाहती हैं.
6/7

दिशा पाटनी के साड़ी लुक्स से आप भी अपना लुक ग्लैमरस बना सकती हैं.दिशा हमेशा अपनी साड़ी को लो-वेस्ट ड्रेपिंग के साथ कैरी करती हैं, जो उनकी टोन्ड फिगर को उभारता है. स्लिम गर्ल्स के लिए यह ट्रिक खासतौर पर काम करती है.
7/7

डीप-नेक, ट्यूब, या ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज साड़ी को मॉडर्न टच देते हैं. राइनस्टोन या सीक्विन वर्क वाला ब्लाउज ग्लैमर बढ़ाता है. वहीं, दिशा ज्वैलरी जैसे ड्रॉप इयररिंग्स, रिंग्स या ब्रेसलेट्स को मिनिमल रखती हैं. इससे साड़ी और ब्लाउज पर फोकस रहता है.
Published at : 21 Jun 2025 09:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























