एक्सप्लोरर
अंगूर खट्टे हैं या फिर मीठे, बिना चखे रंग देखकर ही ऐसे पता लगा सकते हैं आप
जनवरी के आखिरी सप्ताह में अंगूर से बाजार सज जाता है. हरा, लाल और काले अंगूर से पूरा सजा जाता है. आज हम ऐसा ट्रिक्स बताएंगे जिसके जरिए आप बिना चखे बता सकते हैं कि अंगूर मीठे है या खट्टे.
ताजे और मीठे अंगूर खाना किसे पसंद नहीं होता है. जनवरी के आखिरी सप्ताह से बाजार में अंगूर मिलना शुरू हो जाते हैं. लाल, काले और हरे रंग के अंगूर आसानी से कहीं मिल जाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि अंगूर को बिना चखे आप बता सकते हैं कि अंगूर मीठे है या नहीं है.
1/6

आप अक्सर अंगूरों के रंग को देखकर बता सकते हैं कि वे अधिक मीठे हैं या खट्टे. लाल और बैंगनी अंगूर आमतौर पर हरे अंगूरों की तुलना में अधिक मीठे होते हैं. हालांकि, अंगूर की किस्मों की मिठास अलग-अलग हो सकती है. भले ही वे एक ही रंग के हों. इसलिए पकने के अन्य लक्षणों की भी जांच करना सबसे अच्छा है.
2/6

अंगूर कई आकार के होते हैं जैसे कुछ छोटे, तो कुछ बड़े होते हैं. लंबे आकार वाले अंगूर तो कुछ गोल होते हैं. लंबे और पतले आकार वाले अंगूर खट्टे नहीं होते, वो स्वाद में काफी मीठे और स्वादिष्ट लगते हैं.
Published at : 04 Feb 2025 08:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























