एक्सप्लोरर
पूजा हो या रोका, फेस्टिव सीज़न में Kareena Kapoor का ये ट्रेडिशनल लुक्स अपनाकर आप भी लगा सकती हैं खूबसूरती में चार चांद
करीना कपूर
1/5

इसमें कोई शक नहीं कि करीना कपूर खान बॉलीवुड की असली फैशनिष्टा में से एक हैं.वह कुछ भी पहनें, वह फैशन हो जाता है. उनकी वार्डरोब में कैजुअल आउटिंग के लिए ड्रेसेस से लेकर काफ्तान तक शामिल होते हैं. वहीं फेस्टिव मूड के लिए करीना एक से बढ़कर एक इंडियन अटायर जैसे सूट, अनारकली, साड़ी और लहंगे पहनना पसंद करती हैं. आप भी करीना से इंस्पिरेशन लेकर आने वाले फेस्टिव सीज़न में चमक सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.
2/5

करीना ने 2018 में अंबानी परिवार की गणेश चतुर्थी पूजा में रॉ मैंगो का कुर्ता और शरारा पहना था. यह डिज़ाइनर संजय गर्ग के कलेक्शन हीर से लिया गया था. पीले बनारसी रंग के शरारे पर पिंक ब्रोकेड के दुप्पटे को कैरी कर बेबो ने अपने लुक पर चार चांद लगा दिए थे.इसके साथ उन्होंने आम्रपाली ज्वेल्स की ईयररिंग्स के साथ पिंक पोटली बैग को कैरी किया था.
Published at : 30 Jul 2021 05:16 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
ओटीटी

























