एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
अंडरआर्म्स का कालापन कहीं कर न दे आपको शर्मिंदा, इन नुस्खों से करे इसका इलाज
स्लीवलेस पहनते वक्त काले अंडरआर्म्स से झिझक होती है? जानिए इसके आसान और असरदार घरेलू इलाज, जो लौटाए आपका कॉन्फिडेंस.
पार्टी में नया स्लीवलेस ड्रेस पहना और तभी ध्यान गया काले अंडरआर्म्स पर! अचानक हाथ ऊपर उठाने से झिझक होती है और मन में ये सवाल घूमता है कि "क्या सब देख रहे हैं?" अगर आपको भी ये झिझक महसूस होती है, तो आप अकेले नहीं हैं. अंडरआर्म्स का कालापन बेहद आम समस्या है, लेकिन अच्छी बात ये है कि इसका घरेलू इलाज मुमकिन है.
1/6

नींबू: नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड डेड स्किन और कालेपन को हल्का करने में मदद करता है. इसे नहाने से पहले अंडरआर्म्स पर रगड़ें.
2/6

एलोवेरा जेल: एलोवेरा स्किन को मॉइस्चराइज करता है और डार्क पैचेस को हल्का करता है. ताजा एलोवेरा जेल लगाकर 15 मिनट तक छोड़ें और फिर धो लें.
3/6

खीरा: खीरे में ब्लीचिंग और ठंडक देने वाले गुण होते हैं जो अंडरआर्म्स की त्वचा को राहत देते हैं. खीरे के स्लाइस से रगड़ें या उसका रस लगाएं.
4/6

बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा स्क्रब की तरह काम करता है और डेड स्किन हटाता है. थोड़ा सा बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं, अंडरआर्म्स पर लगाएं और हल्के हाथ से रगड़ें.
5/6

शहद और हल्दी: शहद और हल्दी का मिश्रण त्वचा को चमकदार बनाता है और इन्फेक्शन से बचाता है. एक चम्मच शहद में चुटकी भर हल्दी मिलाकर 10 मिनट तक लगाएं.
6/6

क्या न करें: रेजर से बार-बार शेव करना, टाइट कपड़े पहनना, इन चीजों से खुद को बचाकर रखें.
Published at : 18 Jun 2025 04:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























