एक्सप्लोरर
बारिश के मौसम में चेहरे की करें देखभाल, इन 6 चीजों को लगाना न भूलें
बारिश में स्किन को रखें हेल्दी और ग्लोइंग. जानिए 6 जरूरी चीजें, जो मानसून में चेहरे की देखभाल के लिए बेहद जरूरी हैं.
बारिश का मौसम अपने साथ सिर्फ ठंडक और ताजगी ही नहीं लाता, बल्कि स्किन के लिए कई चुनौतियां भी लाता है. जैसे चिपचिपापन, ब्रेकआउट्स और ग्लो का गायब हो जाना. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन को एक्स्ट्रा केयर दें. यहां हम बता रहे हैं 6 ऐसी जरूरी चीजों के बारे में जो मानसून में आपके चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखेंगी.
1/6

जेल-बेस्ड क्लीनजर: मानसून में पसीना और नमी मिलकर त्वचा को चिपचिपा बना देते हैं. ऐसे में फेसवॉश भी सोच-समझकर चुनें. जेल-बेस्ड क्लीनजर स्किन की गहराई से सफाई करता है और ऑयल बैलेंस में रखता है.
2/6

अल्कोहल-फ्री टोनर: बारिश के मौसम में खुले पोर्स से डस्ट और गंदगी जल्दी अंदर जाती है. अल्कोहल-फ्री टोनर स्किन को सूखे बिना टाइट करता है और उसे फ्रेश रखता है. हर्बल टोनर या गुलाब जल बेहतरीन विकल्प हैं.
Published at : 28 Jun 2025 03:26 PM (IST)
और देखें
























