एक्सप्लोरर
चिपचिपी त्वचा से हैं परेशान? ये 6 टिप्स अपनाएं और पाएं फ्रेश लुक
गर्मी में चिपचिपी और ऑइली त्वचा से बढ़ती है परेशानी. जानें आसान समर स्किनकेयर टिप्स, जो रखें स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग.
गर्मी का मौसम आते ही सबसे बड़ी परेशानी बन जाती है, चिपचिपी और ऑइली त्वचा. पसीना, धूल और धूप मिलकर चेहरे की नमी छीन लेते हैं और स्किन पर एक भारीपन सा महसूस होता है. मेकअप टिकता नहीं, मुंहासे बढ़ जाते हैं और ताजगी तो जैसे गायब हो जाती है.
1/6

जेल बेस्ड फेस वॉश: गर्मियों में मलाईदार या क्रीमी फेस वॉश से बचें. इसके बजाय एलोवेरा या नीम युक्त जेल फेस वॉश का इस्तेमाल करें. यह चेहरे से अतिरिक्त तेल हटाता है और स्किन को फ्रेश रखता है.
2/6

टोनर को लगाना जरूरी: कई लोग टोनर को स्किप कर देते हैं, लेकिन गर्मियों में यह एक जरूरी स्टेप है. गुलाब जल, ग्रीन टी युक्त टोनर स्किन को ठंडक देते हैं और ओपन पोर्स को टाइट करते हैं, जिससे तेल कम निकलता है.
Published at : 14 Jul 2025 05:36 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























