एक्सप्लोरर
केले के हेयर पैक से चमकाएं अपने बाल, मिनटों में तैयार करें हेयर मास्क
धूल और प्रदूषण से रूखे बालों को नेचुरल हेयर पैक से बनाएं शाइनी और मजबूत. जानें केले से बने हेयर मास्क के फायदे.
बाल हमारी खूबसूरती का सबसे अहम हिस्सा होते हैं. लेकिन धूल, प्रदूषण, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स और गलत खान-पान की वजह से बालों की चमक खो जाती है और वे रूखे-सूखे दिखने लगते हैं. ऐसे में नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बने हेयर पैक आपके बालों की खोई हुई शाइन और मजबूती वापस ला सकते हैं.
1/7

केला और दही हेयर पैक: यह पैक ड्राई और फ्रिज़ी बालों के लिए बेस्ट है. केले में मौजूद नमी और दही में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों को मुलायम और स्मूद बनाते हैं.
2/7

केला और शहद हेयर पैक: शहद नैचुरल मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है. केले और शहद का हेयर मास्क लगाने से बालों में नेचुरल शाइन आती है और टूटना भी कम होता है.
Published at : 03 Sep 2025 09:10 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























