एक्सप्लोरर
Yellow Teeth Cleaning Tips: दांतों का पीलापन हटाने के बेहतरीन तरीके, ये टिप्स जरूर अपनाएं
Yellow Teeth Cleaning Tips: दांतों का पीलापन दूर करने के लिए आसान घरेलू उपाय, जो आपकी मुस्कान को फिर से सफेद और चमचमाता बना देंगे.
Yellow Teeth Cleaning Tips: सफेद और चमचमाते दांत न सिर्फ आपकी मुस्कान को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं. लेकिन खान-पान की आदतों, चाय–कॉफी के अधिक सेवन, धूम्रपान और सही देखभाल न करने से दांतों में पीलापन आ जाता है. हालांकि आप इसे कुछ घरेलू उपायों के जरिए कम कर सकते हैं.
1/7

बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा को नींबू के रस के साथ मिलाकर हल्के हाथों से दांतों पर रगड़ें. यह नैचुरल ब्लीचिंग की तरह काम करता है और पीलापन कम करता है.
2/7

सरसों का तेल और नमक:सरसों के तेल में नमक मिलाकर दांतों की मालिश करें. यह पीलापन हटाने के साथ मसूड़ों को भी मजबूत बनाता है.
3/7

स्ट्रॉबेरी पेस्ट: स्ट्रॉबेरी में मौजूद एंजाइम दांतों के दाग हटाने में मदद करते हैं. इसे पीसकर पेस्ट बनाएं और ब्रश की तरह इस्तेमाल करें.
4/7

नीम की दातून: नीम की दातून सदियों से दांतों को सफेद और मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती रही है. यह बैक्टीरिया को खत्म कर दांतों का पीलापन घटाती है.
5/7

नारियल तेल से ऑयल पुलिंग: एक चम्मच नारियल तेल को मुंह में 5 मिनट घुमाएं और फिर थूक दें. यह न केवल दांतों को साफ करता है बल्कि बैक्टीरिया भी हटाता है.
6/7

सेब और गाजर का सेवन: जैसे सेब और गाजर चबाने से दांतों पर जमी परत साफ होती है और दांत स्वाभाविक रूप से चमकते हैं.
7/7

दिन में दो बार ब्रश करना: दिन में कम से कम दो बार ब्रश करना और फ्लॉस करना बेहद जरूरी है. यह दांतों की परत हटाकर उन्हें सफेद बनाए रखता है.
Published at : 12 Sep 2025 06:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























