एक्सप्लोरर
Common Perfume Mistakes: परफ्यूम लगाते वक्त भूलकर भी मत करना ये 4 गलतियां, वरना लोग आपको करेंगे इग्नोर
Perfume at Work: परफ्यूम लगाने का ट्रेंड तेजी के साथ बढ़ रहा है. हालांकि लोग इसको लगाते समय काफी गलतियां भी करते हैं. चलिए आपको उन चार गलतियों के बारे में बताते हैं, जिनको आपको नहीं करनी है.
परफ्यूम लगाना आज के समय में पर्सनैलिटी का हिस्सा बन गया है. एक अच्छी खुशबू आपको आत्मविश्वास देती है और आपकी मौजूदगी को यादगार बनाती है. लेकिन अगर इसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यही चीज़ दूसरों के लिए परेशानी बन सकती है. ऑफिस के माहौल में खुशबू का चुनाव और उसका सही इस्तेमाल बहुत मायने रखता है. चलिए आपको बताते हैं कि आप इसको लगाते समय कौन सी गलतियां करते हैं.
1/6

सबसे आम गलती है परफ्यूम जरूरत से ज्यादा लगाना. हल्की और सॉफ्ट खुशबू हमेशा बेहतर लगती है. बहुत ज्यादा लगाने से न सिर्फ दूसरों को असहजता होती है, बल्कि सिरदर्द या एलर्जी जैसी परेशानी भी हो सकती है. बस थोड़ा-सा परफ्यूम पल्स पॉइंट्स जैसे कलाई, गर्दन या कानों के पीछे लगाना काफी होता है.
2/6

दूसरी गलती है बहुत स्ट्रॉन्ग फ्रेग्रेंस चुन लेना. कुछ परफ्यूम इतने तेज होते हैं कि थोड़ी सी मात्रा में भी पूरी जगह महक जाती है. ऑफिस में ऐसी खुशबू लोगों को परेशान कर सकती है. इसलिए हल्की, क्लीन और फ्रेश खुशबू चुनें जो आपकी स्किन तक सीमित रहे, कमरे तक नहीं.
Published at : 23 Nov 2025 11:25 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
मनोरंजन
क्रिकेट

























