एक्सप्लोरर
गर्मी में सुबह चेहरे पर 6 तरीकों से लगाएं गुलाब जल, कुछ दिनों में स्किन होगी सॉफ्ट और ग्लोइंग
गर्मी में स्किन को ठंडक, नमी और ग्लो देने के लिए रोज सुबह इन 6 तरीकों से गुलाब जल लगाएं.
गर्मियों में जब धूप चेहरे से सारी नमी खींच लेती है, तब गुलाब जल बन जाता है आपकी स्किन का बेस्ट फ्रेंड. ये सिर्फ ठंडक ही नहीं, बल्कि नैचुरल ग्लो, हाइड्रेशन और सॉफ्टनेस भी देता है. इसलिए हम बता रहे हैं 6 असरदार तरीके, जिनसे आप रोज सुबह गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं.
1/6

स्प्रे करके फ्रेशनेस जगाएं: सुबह उठते ही गुलाब जल को चेहरे पर स्प्रे करें. इससे रातभर की ऑयल और डलनेस दूर होती है और स्किन फ्रेश लगती है.
2/6

कॉटन पैड से करें डीप क्लीन: गुलाब जल में कॉटन पैड भिगोकर चेहरे को वाइप करें. ये नेचुरल टोनर की तरह काम करता है. साथ ही धूल, पसीना और ऑयल हटाता है.
Published at : 02 Jun 2025 04:18 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट























