एक्सप्लोरर
काले होंठ नहीं, गुलाबी मुस्कान चाहिए? अपनाएं ये 6 आसान घरेलू नुस्खे
काले होंठों से परेशान हैं तो आजमाएं 6 आसान घरेलू नुस्खे जो आपके होंठों को फिर से गुलाबी और खूबसूरत बना सकते हैं.
आपके होंठ आपकी मुस्कान का सबसे हसीन हिस्सा होते हैं. लेकिन अगर होंठ काले और बेजान हो जाएं तो न तो लिपस्टिक अच्छी लगता है और न ही नेचुरल लुक. धूप, धूम्रपान, कैफीन, हाइड्रेशन की कमी या केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स, कई वजहें होंठों के कालेपन की जिम्मेदार हो सकती हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि आप बिना किसी महंगे ट्रीटमेंट के घर पर ही अपने होंठों का नैचुरल गुलाबी रंग वापस पा सकते हैं.
1/6

नींबू और शहद: रात को सोने से पहले एक चम्मच नींबू के रस में कुछ बूंदें शहद मिलाकर होंठों पर लगाएं. रातभर लगाकर छोड़ दें और सुबह गुनगुने पानी से धो लें. नींबू में ब्लीचिंग एजेंट होता है जो पिगमेंनटेशन को घटाता है और शहद होंठों को मॉइश्चराइज करता है.
2/6

गुलाब की पंखुड़ियां: गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को दूध में भिगो दें. 1 घंटे बाद पीसकर पेस्ट बना लें और इसे होंठों पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें. गुलाब की पंखुड़ियां होंठों को नैचुरल गुलाबी रंग देती हैं और दूध स्किन को सॉफ्ट बनाता है.
Published at : 31 Jul 2025 04:40 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड























