ईरान में प्रदर्शनकारियों को मिला Trump का साथ, तेजी से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा | Iran Protest
ईरान में लगातार तेज होते जा रहे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर ईरानी सरकार अपने ही नागरिकों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई जारी रखती है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. डेट्रॉइट में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ईरान की स्थिति पर बारीकी से नज़र रखे हुए है, खासतौर पर उन रिपोर्टों पर जिनमें प्रदर्शनकारियों की हत्याओं और कथित फांसी की बात कही जा रही है.ईरान में चल रहा यह आंदोलन अब तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुका है. मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वह कठोर थी. हालांकि उन्होंने किसी विशेष कार्रवाई की घोषणा नहीं की, लेकिन उनके बयान से यह साफ हो गया कि वॉशिंगटन इस मामले को हल्के में नहीं ले रहा. ट्रंप ने बताया कि वह व्हाइट हाउस लौटकर ईरान की स्थिति की पूरी समीक्षा करेंगे और विशेष रूप से हत्याओं से जुड़ी रिपोर्टों के सही आंकड़े जुटाए जाएंगे. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका बिना पुष्टि के किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचेगा, लेकिन हालात चिंताजनक हैं.



























