एक्सप्लोरर
जानें, शादी वाली पोस्ट पर विराट-अनुष्का में से किसे मिले ज़्यादा लाइक्स, कमेंट्स और शेयर्स
1/10

ये सारे आंकड़े इस ख़बर को लिखे जाने तक के हैं जो हर बीतते सेकेंड के साथ बदल रहे हैं. लेकिन एक बात साफ है कि सोशल मीडिया पर अनुष्का की तुलना में विराट की फैन फॉलोइंग काफी ज़्यादा है.
2/10

आज कल हर छोटी-बड़ी चीज़ सोशल मीडिया पर हो रही है, ऐसे में इस जोड़े ने अपनी शादी की ख़बर ब्रेक करने के लिए सोशल मीडिया को प्लेटफॉर्म के तौर पर चुना. आइए देखते हैं कि इनके जीवन के सबसे यादगार पल से जुड़े इन पोस्ट्स को इनके फैंस की कैसी प्रतिक्रिया मिली.
3/10

अपनी शादी की अधिकारिक पुष्टि करते हुए अनुष्का और विराट और अनुष्का ने अपने-अपने ट्विटर पर लिखा, ''आज हमने एक दूसरे के साथ रहने की कसम खाई है. इस ख़बर को आपके साथ शेयर करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. आपके प्यार ने हमारे इस सफर को और भी खास बना दिया है.''
4/10

अपनी शादी की अधिकारिक पुष्टि करते हुए अनुष्का और विराट ने अपने-अपने ट्विटर पर एक जैसा ट्वीट करते हुए लिखा, ''आज हमने एक-दूसरे के साथ रहने की कसम खाई है. इस ख़बर को आपके साथ शेयर करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. आपके प्यार ने हमारे इस सफर को और भी खास बना दिया है.''
5/10

फैंस और फॉलोअर्स लंबे समय से जिसके इंतज़ार में थे आखिरकार वो हो ही गया और इटली में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और दिग्गज अदाकारा अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध ही गए. दोनों ने अपनी शादी की जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया को चुना. विराट-अनुष्का दोनों ने ट्विटर और इंस्टा पर एक-एक पोस्ट करके अपने शुभचिंतकों को शादी की जानकारी दी. विराट ने फेसबुक पर इससे जुड़ा कोई पोस्ट नहीं किया लेकिन अनुष्का ने वहां भी अपनी शादी का पोस्ट डाला है.
6/10

जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि विराट ने इससे जुड़ा कोई फेसबुक पोस्ट नहीं किया लेकिन अनुष्का ने फेसबुक पर भी अपने फैंस को इसकी जानकारी दी है. वहां उन्होंने जो पोस्ट किया है उसे 692,000 लाइक्स मिले हैं, वहीं 31,634 शेयर वाले इस पोस्ट को 31,507 कमेंट्स मिले हैं.
7/10

वहीं अनुष्का की इंस्टाग्राम पोस्ट को 2,239,357 लाइक्स मिले हैं.
8/10

अब बात करते हैं तस्वीरों वाली सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम की जहां ऐसे ही पोस्ट के लिए विराट को 2,911,555 लाइक्स मिल हैं.
9/10

वहीं अनुष्का के इसी ट्वीट को 210,000 लाइक्स, 42,000 रीट्वीट्स और 21,000 कमेंट्स मिले.
10/10

सबसे पहले बात करते हैं विराट कोहली के ट्वीट की. उनके शादी वाले ट्वीट को 280,000 लाइक्स, 63,000 रीट्वीट्स और 41,000 कमेंट्स मिले.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























