एक्सप्लोरर
देश ने कितना किया धुंआ, दिवाली पर कैसा रहा आपके शहर में प्रदूषण का स्तर?
1/6

राजस्थान के शहर जोधपुर की बात करें तो पिछली दिवाली पर इस शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 262 था जो इल बार बढ़ कर 352 हो गया.
2/6

महाराष्ट्र के शहर ठाणे में पिछली दिवाली पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 228 था जो इस बार बढ़ कर 332 हो गया.
3/6

मायानगरी मुंबई में भी दिवाली पर प्रदूषण का स्तर खराब देखने को मिला. पिछले साल की अपेक्षा मुंबई में एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी बढ़ा हुआ नजर आया. पिछली दिवाली पर मुंबई का एयर क्वालिटी इंडेक्स 59 रहा वहीं इस बार यह आंकड़ा 249 तक पहुंच गया.
4/6

ताजमहल के शहर आगरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स में कमी देखने को मिली. पिछले साल की अपेक्षा दिवाली पर एयर क्वालिटी इंडेक्स में 127 अंक की कमी आई है. इस बार दिवाली में आगरा शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 257 रहा.
5/6

वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम की बात करें तो दिवाली पर इस शहर का प्रदूषण स्तर बीते साल की अपेक्षा काफी बढ़ा हुआ नजर आ रहा हैं. पिछले साल की दिवाली पर गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स 298 था. वहीं इस बार यह आंकड़ा 397 तक पहुंच गया.
6/6

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में प्रदूषण का मामला अभी भी गंभीर बना हुआ है लेकिन दिवाली पर पिछले साल के मुकाबले कम प्रदूषण हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री पर बैन लगाया लेकिन लोगों ने पटाखे खूब फोड़े. पिछले साल 31 अक्टूबर को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 445 पर था जो इस बार 403 पर रहा. एयर क्वालिटी इंडेक्स 60 से 100 के बीच में सामान्य माना जाता है.
Published at :
और देखें























