एक्सप्लोरर
टॉयलेट जाते समय सू-सू बोलते हैं, लेकिन क्या इसका मतलब जानते हैं आप?
भारत में लोग जब टॉयलेट जाते हैं तो कहते हैं कि सू-सू करने जा रहा. खासतौर से हिंदी पट्टी के बच्चों द्वारा इस शब्द का प्रयोग खूब होता है. लेकिन क्या आप इस शब्द का असली मतलब जानते हैं.
सू-सू का दूसरे देशों में मतलब
1/5

अगर आप दक्षिण फ्रांस के इलाके में हैं और वहां आप सू-सू बोल देते हैं तो गोली चल जाएगी. दरअसल, इस इलाके में बोली जाने वाली Basque भाषा में सू-सू का अर्थ होता है गोली मारो-गोली मारो.
2/5

वहीं अगर आप बोस्निया या सर्बिया के कुछ इलाकों में हैं और वहां आप सू-सू शब्द का प्रयोग करते हैं तो यहां इसका मतलब होता है 'कर रहे हैं'.
3/5

जबकि, फ्रांस और इटली के कुछ इलाकों में बोली जाने वाली Corsican भाषा में सु सु का अर्थ 'ऊपर ऊपर' है. वहीं Czeh भाषा में सू-सू का मतलब होता है 'वे हैं'. ये भाषा चेक रिपब्लिक के कुछ इलाकों में बोली जाती है.
4/5

अगर आप जर्मनी के उन हिस्सों में हैं जहा Danish बोली जाती है तो वहां सू-सू का मतलब होता है 'गोपनीय' यानी अगर आप कोई चीज वहां गोपनीय रखना चाहते हैं तो आप इसके लिए वहां सू-सू शब्द का प्रयोग करेंगे.
5/5

वहीं फ्रेंच में सू-सू का मतलब होता है 'आपको पता है'. यानी अगर आप फ्रांस में जाएं, या कहीं भी जहां फ्रेंच बोली जाती है वहां आप अगर सू-सू बोलेंगे तो सामने वाला व्यक्ति इसे 'आपको पता है' समझेगा.
Published at : 01 May 2024 04:58 PM (IST)
और देखें























