एक्सप्लोरर
किन-किन देशों को शराब बेचेगा पाकिस्तान, जानें 50 साल बाद क्यों लिया गया यह फैसला?
Pakistan Alcohol Export: पाकिस्तान ने 50 साल बाद शराब निर्यात का दरवाजा खोला है. यह फैसला धार्मिक सोच से ज्यादा आर्थिक मजबूरी की कहानी कहता है. आइए जानें कि पाकिस्तान किन देशों को शराब बेचेगा.
जिस देश में शराब पीना और बेचना कानूनन सख्त पाबंदियों में आता हो, वहां अगर सालों के बाद शराब के लिए नियम बदल जाएं और बोतलें विदेश भेजी जाने लगें तो यह खबर चौंकाती जरूर है. पाकिस्तान में कुछ ऐसा ही हुआ है. वहां 50 साल से ज्यादा समय बाद ऐसा फैसला लिया गया है, जिसने न सिर्फ धार्मिक और सामाजिक बहस को हवा दी है, बल्कि आर्थिक मजबूरी की तस्वीर भी साफ कर दी है. सवाल यही है कि पाकिस्तान ने अब यह रास्ता क्यों चुना और शराब किन देशों तक पहुंचेगी?
1/7

पाकिस्तान की सबसे पुरानी शराब कंपनी मरी ब्रूअरी को सरकार की ओर से विदेश में शराब निर्यात करने की मंजूरी मिल गई है. करीब पांच दशक बाद लिया गया यह फैसला पाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है. मंजूरी मिलने के बाद रावलपिंडी में स्थित कंपनी की फैक्ट्री में उत्पादन तेज कर दिया गया है.
2/7

शराब की बोतलों और कैन से भरा गोदाम मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में एक अलग ही तस्वीर पेश करता है, जहां शराब पर सख्त सामाजिक और कानूनी बंदिशें हैं. मरी ब्रूअरी की शुरुआत साल 1860 में ब्रिटिश भारत के दौर में हुई थी. उस समय यह कंपनी ब्रिटिश सैनिकों और औपनिवेशिक समुदाय की जरूरतों के लिए शराब बनाती थी.
Published at : 02 Jan 2026 04:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























