एक्सप्लोरर
दुनिया के कुछ ऐसे फूल जिनके बारे में जानकर आप हैरान हो सकते हैं! पढ़िए इनके बारे में
फूलों की खूबसूरती और खुशबू लगभग सभी को पसंद होती है, लेकिन दुनिया में एक फूल ऐसा भी जिसकी एक ही डाली की कीमत सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. आइए जानें फूलों से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी...
फूल
1/5

एक समय था जब साइप्रिपेडियम कैलकेलस नाम का ये जंगली ऑर्किड कभी पूरे यूरोप में मिलता था, लेकिन अब यह सिर्फ ब्रिटेन में ही देखने को मिलता है. पीले और जामुनी से रंग का ये फूल अब इतना दुर्लभ है कि इसकी एक ही डाली की कीमत 5 हजार अमेरिकी डॉलर या 3 लाख 35 हजार 7 सौ 49 रुपये है.
2/5

क्यूबा और फ्लोरिडा के जंगलों में डेंड्रोफिलैक्स लिंडेनी नाम का एक फूल पाया जाता है. इसको भूतहा ऑर्किड का नाम भी दिया गया है. इस फूल को लगभग 25 साल पहले ही विलुप्त घोषित कर दिया गया था. इसमें पत्तियां नहीं पाई जाती हैं. इसकी जड़ें फोटोसिंथेसिस करके फूलों का पोषण करती हैं. इस फूल का पॉलीनेशन सिर्फ जायंट स्फिंक्स नाम की एक तितली ही कर सकती है.
Published at : 10 Dec 2022 08:40 AM (IST)
और देखें
























