एक्सप्लोरर
Most Expensive Shoes: दुनिया के वो महंगे जूते जिनकी कीमत सुनकर ही चौंक पड़ेंगे आप! यहां देखें लिस्ट
आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे चुनिंदा जूतों के बारे में बताएंगे, जिनकी क़ीमत सुनकर आपको शायद झटका लग सकता है. इनकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आम इंसान तो इन्हें सपने में भी नहीं ख़रीद पाएगा.
दुनिया के महंगे जूते
1/5

Rita Hayworth Heels : एक अवॉर्ड फ़ंक्शन के दौरान हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रीटा हेवर्थ ने ये महंगी स्टिलेटोस पहनी थीं. इन्हे Stuart Weitzman ने डिज़ाइन किया था. इनकी क़ीमत 22 करोड़ रुपये के क़रीब बताई जाती है.
2/5

Ruby Slippers : मशहूर ज्वेलरी डिज़ाइनर हैरी विंस्टन के बेटे रॉन विंस्टन ने हॉलीवुड फ़िल्म ‘द विजार्ड ऑने ओज़’ की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर ये स्लीपर्स पहनी थी. इन्हे यंग डोरोथी ने डिज़ाइन किया था, जिनकी क़ीमत करीब 22 करोड़ रुपये थी.
Published at : 09 Dec 2022 08:02 PM (IST)
और देखें
























