एक्सप्लोरर
टीवी का रंग काला और एसी का सफेद ही क्यों होता है, लाल पीला क्यों नहीं
टीवी और एसी दो ऐसी चीजें हैं. जो आज के समय में किसी भी घर में होना बेहद सामान्य है. लेकिन क्या आपको पता है कि टीवी का रंग काला और एक का सफेद क्यों होता है?

टीवी का रंग काला और एसी का सफेद ही क्यों होता है?
1/6

आजकल टीवी और एसी के बिना भारत में गुजारा कर पाना बेहद मुश्किल है. टीवी के बिना दो दिन काटना बेहद मुश्किल होता है. गर्मियों के मौसम में गर्मी इतनी पड़ती है कि लोगों को किश्तों पर एसी लेनी पड़ती है.
2/6

अगर टीवी की बात करें तो अब तक दुनिया में जितने भी टीवी सेट्स बनाए गए या बेचे गए हैं. सभी की बॉडी काले कलर की रही है. कोई भी टीवी सेट ऐसा नहीं है जो हरे, पीले, लाल या नीले रंग में हो. आखिर क्या है इसके पीछे कारण?
3/6

इसके पीछे खास कोई वैज्ञानिक कारण तो नहीं है. लेकिन एक सामान्य सा लॉजिक जरूर है. टीवी ब्लैक कलर की इसलिए होती है. क्योंकि जो उसकी बॉडी होती है वह मजबूत होना बेहद जरूरी है. सामान्य तौर पर टीवी को कई बार उठाया रखा जाता है. ऐसे में अगर कमजोर बॉडी हुई तो टूट सकती है.
4/6

इसके पीछे वही कारण है जो टायरों के काले रंग के पीछे हैं. शुरुआत में जब टायर बनाए जाते थे तब सफेद करके थे लेकिन वह गाड़ी का वजन नहीं सह पाते थे. उन्हें मजबूत बनाने के लिए ब्लैक कार्बन का इस्तेमाल किया गया. टीवी के मामले में भी ऐसा ही है.
5/6

एसी की बात करें तो बाजार में कई तरह की एसी मौजूद हैं. जैसे स्प्लिट एसी, विंडो एसी, पोर्टेबल एसी. इन सभी तरह की एसी का रंग अधिकतर सफेद ही होता है. ऑफिस में, घर में हमें अधिकतर एसी की बॉडी सफेद रंग की ही देखने को मिलती है.
6/6

दरअसल एसी की बॉडी को सफेद रंग का बनाने का कारण यह है कि सफेद रंग सूर्य की रोशनी को कम अवशोषित करते है यानी सफेद रंग सूर्य की रोशनी को ज्यादा अट्रेक्ट नहीं करता. जिससे अंदर के कम्प्रैशर सुरक्षित रहता है.
Published at : 23 Dec 2023 07:52 PM (IST)

और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट