एक्सप्लोरर
Bus Left Side Entry: बस में लेफ्ट साइड से ही एंट्री क्यों कर पाते हैं पैसेंजर्स? जान लें इस बात का जवाब
Bus Left Side Entry: भारत में बसों में हमेशा बाईं तरफ से ही चढ़ा जाता है. लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्यों है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.
Bus Left Side Entry: क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि भारत में यात्री हमेशा बसों में बाईं तरफ से ही चढ़ते हैं? चाहे फिर आप शहर के बस स्टॉप पर हो या फिर टर्मिनल पर बसों में हमेशा प्रवेश बाईं तरफ से ही होता है. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का कारण और तर्क.
1/6

भारत में बाईं ओर यातायात प्रणाली का पालन किया जाता है. यह ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन की विरासत है. वाहनों को बाईं ओर रहना चाहिए, जबकि चालक दाईं ओर बैठा हो. यही वजह है कि दरवाजा बाईं तरफ होता है.
2/6

चालक के दाईं तरफ बैठने पर, बाईं ओर प्रवेश द्वार होने से चालक को दरवाजे पर साफ नजर मिलती है. इससे चालक बस में चढ़ते-उतरते यात्रियों पर नजर रख सकता है और इस बात को भी सुनिश्चित कर सकता है कि कोई भी बंद दरवाजे में न फंसे.
Published at : 31 Oct 2025 10:34 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
























