Madhya Pradesh के Sihore में Karni Sena पर हुआ जमकर पथराव, कई गाड़ियों के टूटे शीशे, हालात नाजुक
#karnisena #sihore #madhyapradesh #abpnews #abpnewslive #abpnewslivetv
आष्टा में करणी सैनिकों और विशेष समुदाय में बवाल, पत्थरबाजी भी हुई, भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद,आष्टा के हाईवे पर करनी सैनिकों किया चक्का जाम।
सीहोर - करणी सेना के काफिले पर आष्टा में पथराव, दो पक्षों में विवाद .. सीहोर आष्टा हरदा से जनक्रांति आंदोलन से लौट है थे करणी सेना कार्यकर्ता.. करणी सेना के लोगों ने अलीपुर मार्ग पर लगाया जाम.. एंकर। जिले के आष्टा क्षेत्र में करणी सेना के काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में एक दर्जन से अधिक वाहनो के शीशे फूट गए। गुस्साए करणी सेना के लोगों ने अलीपुर में जाम लगा दिया। इन दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई, मोके पर पुलिस ने पहुँचकर स्थिति को संभाला और जाम खुलवाया।


























