एक्सप्लोरर
बाइक पर लगने वाले इन झंडों के पांच रंग का क्या है मतलब, इन पर क्या लिखा है?
Tibetan Flag Five Colour Meaning: लेह-लद्दाख की यात्रा में तिब्बती झंडे खूब दिखाई देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उनके सभी रंगों का क्या अर्थ है और झंडे पर लिखे मंत्रों का क्या मतलब है.
आप अगर कभी भी पहाड़ों पर गए होंगे या फिर लेह-लद्दाख गए होंगे तो आपने भी वो रंग-बिरंगा झंडा जरूर खरीदा होगा, जिसे ज्यादातर लोग अपनी बाइक पर या फिर कार के पिछले शीशे पर लगाकर घूमते हैं. अगर आप लेह-लद्दाख की यात्रा करेंगे तो आपको वो झंडे जरूर नजर आएंगे. दरअसल ये तिब्बती झंडे होते हैं. इनको तिब्बती प्रार्थना झंडे कहा जाता है, चलिए इनके रंगों का इसमें लिखे शब्दों का अर्थ जानते हैं.
1/7

अगर आप इन झंडों को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इनमें पांच रंग हैं. ये तिब्बती झंडे बौद्ध परंपरा, धार्मिक आस्था और प्रकृति के सम्मान का प्रतीक होते हैं.
2/7

इन पांच रंग के झंडों पर कुछ लिखा हुआ. ये झंडे पांच तत्वों और पांच दिशाओं के प्रतीक माने गए हैं. इनका सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व बहुत गहरा है.
3/7

इन झंडों के पांच रंग पंचतत्वों के प्रतीक हैं. इसमें पहला रंग नीला है, जो कि आकाश तत्व और पूर्व दिशा का प्रतीक माना जाता है.
4/7

सफेद रंग का मतलब होता है हवा, एक और सफेद रंग पश्चिम दिशा का प्रतिनिधित्व करता है. लाल रंग अग्नि को दर्शाता है.
5/7

लाल रंग दक्षिण दिशा का भी प्रतीक है. हरा रंग पानी और उत्तर दिशा से संबंधित है. पीला रंग धरती और उसके केंद्र का प्रतीक माना जाता है.
6/7

इन फ्लैग्स पर 'ओम मणी पद्मे हम' तिब्बती भाषा में लिखा होता है. ओम सबसे पवित्र शब्द है, इसके बाद आता है मणी जिसका मतलब है रत्न, पद्मे का अर्थ है कमल और हम का मतलब ज्ञान से परिपूर्ण आत्मा है.
7/7

मान्यता है कि इनको कहीं पर भी हवा में लटकाया जाता है और हवा जब इन झंडों को छूते हुए गुजरती है तो मंत्र और आशीर्वाद हवा के जरिए फैलते हैं. तिब्बती इनको बहुत पवित्र मानते हैं और इन झंडों को कूड़ेदान में फेंकने या जमीन पर रखने की मनाही होती है.
Published at : 23 Jun 2025 07:02 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
























