एक्सप्लोरर
इसे कहते हैं भारत का ठंडा रेगिस्तान, हर साल यहां पहुंचते हैं लाखो सैलानी, आपने भी जरूर सुना होगा नाम
भारत का थार मरुस्थल एक गर्म रेगिस्तान है. लेकिन क्या आप जानते हैं देश में एक ठंडा रेगिस्तान भी है. जी हां, और इसका नाम है लद्दाख. आपको शायद यह बात कुछ हजम नहीं हो रही होगी, लेकिन यही सच है.
लद्दाख
1/5

शायद आपको अभी यह बात बेवकूफी भरी लग रही होगी. लेकिन, इससे पहले की आगे की बात बताई जाए, पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर रेगिस्तान कहते किसको हैं. क्या सिर्फ उसी इलाके को रेगिस्तान कहते हैं जहां चारो तरह रेत ही रेत हो, दूर-दूर तक कोई वनस्पति न हो...? नहीं, सिर्फ उसे ही रेगिस्तान नहीं कहते.
2/5

दरअसल, रेगिस्तान किसी भी रूप में हो सकता है. यानी रेगिस्तान में रेत से लेकर बर्फ तक भी हो सकती है. वैसे रेगिस्तान की परिभाषा यह है कि जिस इलाके में साल भर में 25 सेंटीमीटर यानी 9.8 इंच से कम बारिश होती है, उसे रेगिस्तान की श्रेणी में गिना जाता है. ये बात वैज्ञानिक कहते हैं.
Published at : 02 May 2023 06:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























