एक्सप्लोरर
तेज भूकंप आने के बाद भी क्यों नहीं पलटती जापान की ट्रेनें? ये एक चीज बचाती है लोगों की जान
Japan Train Network: जापान दुनिया का ऐसा देश है, जहां पर रेल हादसे न के बराबर होते हैं. यहां एक ऐसी चीज काम करती है, जिससे कि तेज भूकंप में भी ट्रेने नहीं पलटती हैं.
भारत में अक्सर ट्रेन हादसे होते रहे हैं. कभी ट्रेनें पटरी से पलट जाती हैं तो कभी कोई ट्रेन किसी ट्रेन पर चढ़कर डी-रेल हो जाती है. ऐसी दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जानें जाती हैं. अगर दुनिया की सुरक्षित ट्रेनों की बात की जाए तो उसमें जापान पहले नंबर पर आता है. जापान में इतनी तेज भूकंप आने के बाद भी वहां की ट्रेनें नहीं पलटती हैं, आइए आज आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.
1/7

जापान में ट्रैवेल के लिए ट्रेन बेस्ट ऑप्शन है. ये सुरक्षित तो हैं ही साथ ही आरामदायक, नियमित समय पर और साफ सुथरी भी होती हैं. दुनिया की हाई-स्पीड ट्रेनें होने के बाद भी वहां ट्रेनों के आपस में भिड़ने के केस न के बराबर होते हैं.
2/7

यहां पर ट्रेन के भिड़ने का आखिरी मामला साल 2015 में आया था, वो भी उस साल का इकलौता मामला था. चलिए जानें कि जापान ने कैसे सबसे सुरक्षित रेलवे का विकास किया.
3/7

जापान में बुलेट ट्रेन के चलते 50 साल हो गए हैं. यहां ट्रेने 320 किलोमीटर प्रति घंटे री रफ्तार से चलने के बाद भी बेहद सुरक्षित और विश्वसनीय हैं.
4/7

यहां की ट्रेनों के सुरक्षित होने के पीछे कई चीजें काम करती हैं. लेकिन मुख्य चीज यहां पर जो है वह भूकंपरोधी सिस्टम है, जो कि भूकंप आने के पहले की स्थिति को समझने में मदद करता है.
5/7

यहां रेलवे लाइन पर अलग-अलग जगह पर सीसमोग्राफ सिस्टम इंस्टॉल किया गया है. यह भूकंप की वेव्स को रीड करके सेंटर की अनुमानित लोकेशन का पता लगा लेता है.
6/7

जब ऐसी स्थिति होती है तो इस आधार पर सिस्टम ट्रेन की पावर को कट कर देता और ट्रेन रुक जाती है, जिससे नुकसान और खतरा कम होने की संभावना होती है.
7/7

जापान में मेंटीनेंस को लेकर भी सख्ती बरती जाती है. जापान की यात्रा को सुरक्षित बनाने में मेंटीनेंस का बहुत बड़ा योगदान है.
Published at : 10 Apr 2025 05:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























