एक्सप्लोरर
Invitation Card पर क्यों लिखा होता है RSVP? ये होता है इसका मतलब
अक्सर आपने देखा होगा कि जब कोई बड़ा समारोह होता है और उसके लिए इन्विटेशव कार्ड छपते हैं तो उनपर RSVP लिखा होता है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि इसका मतलब क्या होता है?
निमंत्रण पत्र
1/5

असल में RSVP एक फ्रांसीसी भाषा का शब्द है, इसका विस्तारित रूप répondez sil vous plait होता है.
2/5

अगर अंग्रेजी में इसका मतलब समझें तो वह 'Please Respond' होता है. जब आपको कोई इन्विटेशन मिलता है और उसमें आपके लिए RSVP का अनुरोध शामिल होता है तो इसका मतलब यह होता है कि पार्टी का मेजबान यानी होस्ट आपसे यह बताने के लिए कह रहा है कि आप इस समारोह में शामिल हो पाएंगे या नहीं.
3/5

पहले इन्विटेशन कार्ड के साथ एक और कार्ड भेजा जाता था, जिसमें M_ लिखा होता है. ये M आपके नाम के आगे लिखने वाले टाइटल के लिए लिखा होता है. इसके आगे के खाली स्थान पर आपका नाम लिखा जाता है.
4/5

इसके बाद इन्विटेशन को स्वीकार करना या इनकार करने का कॉलम बना होता है. इसमें से आपको किसी एक पर टिक करना होता है. जिससे होस्ट अपनी पार्टी में शामिल होने वाले लोगों के आधार पर पार्टी का इंतेजाम कर सके. फिर होस्ट लोगों के हिसाब से जगह और खाने आदि चीजों का इंतेजाम करता है. हालांकि, मेल और फोन के बाद कार्ड वाले चलन में थोड़ी कमी आई है.
5/5

होस्ट को आने या न आने की जानकारी देने के साथ-साथ ये भी जरूरी है कि यह जानकारी उसे सही समय पर दी जाए, ये इन्विटेशन आने के एक हफ्ते के अंदर-अंदर आपको उसे अपनी अनुपस्थिति के बारे में बता देना चाहिए, ताकि वो उसी के अनुसार पार्टी की प्लानिंग कर सके.
Published at : 25 Feb 2023 01:13 PM (IST)
और देखें























