एक्सप्लोरर
गोवा में कभी भी हुकूमत क्यों नहीं जमा पाए अंग्रेज और मुगल, क्या है इसके पीछे का इतिहास
Goa Was Never Ruled By British Mughals: गोवा पर मुगल और अंग्रेज दोनों ने शासन करना चाहा. मुगल तो पूरी तरह से असफल रहे, लेकिन अंग्रेज भी उसे अपना गुलाम नहीं बना सके.
गोवा का नाम जुबां पर आते ही लोगों के मन में सुंदर बीच, मस्त नाइटलाइफ जैसी चीजें घूमने लगती हैं. यह भारत के पश्चिमी तट पर बना है और हर साल यहां लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. गोवा समुद्र और बीच से घिरी हुई बहुत सुंदर जगह है. पूरा भारत एक समय पर मुगलों और ब्रिटिश हुकूमत का गुलाम रहा है, लेकिन गोवा के साथ ऐसा नहीं है. चलिए जानें क्यों.
1/7

गोवा करीब 400 सालों तक पुर्गालियों के अधीन रहा है. मुगल साम्राज्य भारत के बड़े हिस्से में फैला था, लेकिन यहां उनका राज नहीं है.
2/7

17वीं शताब्दी में मुगलों ने यहां कब्जा जमाना चाहा तो उनको इसका विरोध झेलना पड़ा था.
Published at : 17 May 2025 08:45 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























