एक्सप्लोरर
शिमला, मनाली जैसे हर हिल स्टेशन पर ही क्यों होते हैं मॉल रोड? जानें क्या है वजह
History Of Mall Road: शिमला हो या मनाली हर जगह मॉल रोड जरूर होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ये मॉल रोड सिर्फ पहाड़ों पर ही क्यों होते हैं? इसके बनाए जाने के पीछे क्या कारण है.
पहाड़ों पर घूमना किसे पसंद नहीं होता है. अग आप भी कभी शिमला, मनाली, मसूरी या फिर नैनीताल गए होंगे तो आपने वहां की मॉल रोड जरूर घूमी होगी. ये सड़कें सिर्फ बाजार नहीं होती हैं, बल्कि लोगों की जिंदगी का एक एक्सपीरियंस होती हैं जिसको वो जीना चाहता है. क्या आपने कभी सोचा है कि इन सड़कों को मॉल रोड ही क्यों कहते हैं और ये किसलिए बनवाई गई थीं.
1/7

आज के वक्त में हमलोग मॉल का मतलब सिर्फ बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल से ही जानते हैं. लेकिन अंग्रेजों के जमाने में मॉल का मतलब कुछ और हुआ करता था.
2/7

उस वक्त मॉल शब्द का इस्तेमाल एक ऐसे खुले-खुले चौड़े रास्ते के लिए होता था, जो कि खासतौर से टहलने और मेलजोल के लिए बनाया जाता था.
Published at : 24 Jun 2025 08:29 AM (IST)
और देखें

























