एक्सप्लोरर
बंदर क्यों नहीं जानता अदरक का स्वाद? रोचक है वजह
आपने 'बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद' कहावत को खूब सुनी होगी, लेकिन क्या कभी सोचा है कि आखिर बंदर अदरक का स्वाद जानता क्यों नहीं है. यदि नहीं तो चलिए ये मजेदार जवाब जान लेते हैं.
बचपन से ही हम सभी बंदर को लेकर एक कहावत सुनते आ रहे हैं कि बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद. हिंदी की ये कहावत काफी प्रसिद्ध है.
1/5

जिसे कई बार लोगों से जोड़कर भी बोला जाता है, लेकिन आखिर क्या वजह है कि कभी बंदर अदरक का स्वाद जान ही नहीं पाया.
2/5

इसकी वजह काफी दिलचस्प है और इसकी वजह बंदर नहींं बल्कि अदरक है. जिसमें स्वाद ही नहीं होता.
Published at : 16 Feb 2024 11:08 AM (IST)
और देखें

























