एक्सप्लोरर
क्यों उगता और ढलता सूरज दिखता है लाल, जवाब कर देगा हैरान?
उगता और ढलता हुआ सूरज बहुत सुंदर लगता है, लेकिन आपने अक्सर ये जरुर गौर किया होगा कि ये लाल ही होता है, लेकिन क्यों? चलिए जान लेते हैं.
पृथ्वी सूर्य के चारों और चक्कर लगाती रहती है, जिससे दिन और रात जैसी स्थितियां होती हैं और मौसम में अंतर देखने को मिलता है.
1/5

हालांकि दिन के समय सूर्य का कलर अलग होता है लेकिन वो जब सुबह उग रहा होता है या शाम को ढलता है तो उस समय वो लाल रंग का ही नजर आता है.
2/5

क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे का कारण क्या है? दरअसल सूर्य की रोशनी बदलने का कारण पृथ्वी का वातावरण है. तो चलिए पहले इसे जान लेते हैं.
Published at : 20 May 2024 01:39 PM (IST)
और देखें

























