एक्सप्लोरर
कागज अगर एक बार मुड़ जाए, फिर पहले जैसा क्यों नहीं होता है? विज्ञान देता है इसका जवाब, आप भी पढ़िए
क्या आपने कभी कागज को मोड़ा है? अगर हां, तो आपने नोटिस किया होगा कि मोड़ने के बाद कागज पर शिकन पड़ जाती हैं. आइए खबर में जानते हैं कि यह शिकन क्यों पड़ती है.
पेपर
1/5

कागज को मोड़ने के बाद उसपर पड़ी शिकन फिर कभी नहीं जाती हैं. कागज एक बार मुड़ जाने के बाद नए जैसा नहीं बन पता है. कागज को मोड़कर तो हर कोई फेंक देता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि कागज पर मरोड़ क्यों आ जाती है.
2/5

कागज पर पड़ने वाली शिकन का कारण जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि कागज को बनाया कैसे जाता है. कागज को बनाने के लिए प्लांट फाइबर को चपटा कर डाई किया जाता है और सपाट सर्फेस में बदल दिया जाता है.
Published at : 02 Jun 2023 08:56 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
विश्व























