एक्सप्लोरर
Wine के ग्लास में डंडी क्यों होती है, डिजाइन या कुछ और है वजह?
वाइन को सेहत के लिए कई तरीके से फायदेमंद बताया जाता है. वाइन को पीने का तरीका भी अलग होता है. आपने देखा होगा कि वाइन को पीने का ग्लास भी अलग होता है, इसमें एक स्टिक सी होती है.
वाइन का ग्लास
1/5

आपने कई बार फिल्मों में लोगों को वाइन पीते देखा होगा या फिर अगर आपने भी कहीं वाइन पी होगी तो एक अलग तरह के ग्लास में पी होगी.
2/5

इस ग्लास में नीचे एक स्टिक निकली होती है. जिसे पकड़ कर ही वाइन पी जाती है. आइए जानते हैं इस ग्लास को इस तरह बनाने के पीछे क्या वजह थी.
3/5

दरअसल, वाइन को पीने का एक खास तरीका होता है. इसे एक निश्चित टेंपरेचर पर ही पिया जाता है. ऐसे में इसके लिए ग्लास भी अलग ही बनाया गया है.
4/5

बताया जाता है कि अगर वाइन से भरे ग्लास को हाथ से पकड़ा जाएगा तो हाथ की गर्मी से उसका तापमान बदल जायेगा और वह जल्दी गर्म हो जायेगी.
5/5

इसलिए इसे पीने के लिए एक अलग ग्लास बनाया गया, जिसमें नीचे तक एक स्टिक रहती है. ऐसे में ग्लास को हाथ से न पकड़कर इस स्टिक से पकड़ कर पिया जाता है. इससे हाथ की गर्मी से. वाइन जल्दी गर्म नही होती.
Published at : 14 May 2023 12:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























