एक्सप्लोरर
कभी सोचा है लिफ्ट में शीशे क्यों लगे होते हैं? लोगों की इस शिकायत की वजह से इन्हें लगाया गया
Glasses In Lift: कभी न कभी होटल में या ऑफिस जाते समय या मॉल में या कहीं और आपने नोटिस किया होगा कि ज्यादातर लिफ्ट में अंदर शीशे लगे होते हैं. ऐसा नहीं है की लिफ्ट में इन्हे शुरू से ही लगाया गया था.
लिफ्ट में शीशा क्यों लगा होता है?
1/5

भागदौड़ भरी इस दुनिया समय की बहुत कीमत है. समय की बचत करने के लिए हम बहुत सी मशीनों का इस्तेमाल करते हैं. ये मशीनें कम समय में और आसानी से काम कर देती हैं. विज्ञान ने आज काफी तरक्की कर ली है, जिसके चलते रोजमर्रा के कामों के लिए कई मशीनों का आविष्कार किया गया.
2/5

पहले जब लोग किसी भी ऊंची बिल्डिंग को देखते थे तो ऊपर जाने से पहले सीढ़ियां चढ़ने के बारे में कई बार सोचते थे. वैज्ञानिकों ने अपना दिमाग लड़ाया और लिफ्ट (Lift) या स्वचालित सीढ़ियों (Accelerator) का आविष्कार करके हमारा बहुत सारा समय और ऊर्जा को बचाया.
Published at : 20 Feb 2023 06:54 PM (IST)
और देखें























