एक्सप्लोरर
चौकोर या गोल क्यों नहीं होती लैपटॉप-टीवी की स्क्रीन, कभी सोचा है इसका जवाब?
अक्सर आप टीवी और लैपटॉप का इस्तेमाल करते होंगे, ऐसे में क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर इनकी स्क्रीन आयाताकार ही क्यों होती है गोल या चौकोर क्यों नहीं? चलिए आज इसके पीछे का साइंस समझते हैं.
टीवी या लैपटॉप से हमारा पाला रोज़ाना पड़ता है. मनोरंजन या फिर काम, दोनों के लिए ही हम इनका इस्तेमाल करते हैं.
1/5

हालांकि रोज़मर्रा की इस्तेमाल की जाने वाली इन चीजों पर हम गौर कम ही करते हैं. क्या आपने कभी टीवी या लैपटॉप को देखते हुए ये सोचा है कि आख़िर इनकी स्क्रीन आयताकार ही क्यों होती है, गोल या चौकोर क्यों नहीं?
2/5

तो चलिए आज इसका जवाब जान लेते हैं और इसके पीछे के साइंस को समझते है. दरअसल रैस्टर स्कैनिंग डिजिटल डिस्प्ले के लिए उपयोग की जाने वाली प्रमुख टेक्नॉलाजी है.
3/5

जिसमें डेटा को पंक्तियों और स्तंभों में व्यवस्थित करने की आवश्यकता होती है. इस प्रकार स्क्रीन पर डेटा को मैप करने के लिए, डिस्प्ले के सभी क्षेत्र का उपयोग करने के लिए एक आयताकार डिस्प्ले सबसे सही आकार होता है.
4/5

बता दें कि शुरुआती टीवी ट्यूब आंशिक रूप से गोल होते थे क्योंकि बड़े वैक्यूम फ्लास्क की आवश्यकता गोलाकार आकार में ज़्यादा मजबूत होती है.
5/5

लेकिन टीवी रैस्टर स्कैन आयताकार था और स्क्रीन पर दिखाई जाने वाली चीजों को बेहतर ढंग से फिट करने के लिए धीरे-धीरे ट्यूब आयताकार होते चले गए, लेकिन अगर आप 50-60 के दशक के पुराने टीवी देखें तो उन सभी में गोल ट्यूब फेस और उसके चारों ओर अर्ध-गोल/आयताकार फ्रेम होता था.
Published at : 03 May 2024 11:41 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























