एक्सप्लोरर
हवाई जहाज की खिड़कियां गोल क्यों होती है? जानें कारण
Airplane Windows Round: आप जब कभी हवाई जहाज से यात्रा करते होंगे तो हवाई जहाज के बनावट उसके रंग, आकार पर आपका ध्यान जरूर गया होगा. आपने देखा होगा कि जहाज की खिड़कियां गोल आकार में होती हैं.
हवाई जहाज की खिड़कियां गोल क्यों होती है?
1/3

हवाई जहाज में प्रयोग होने वाली विंडो को पूरी गोल नहीं लेकिन काफी हद तक इसी आकार में बनाया जाता है. इसका कारण यह है कि चौकोर आकार की विंडो हवा का दबाव नहीं झेल पाती है और वह चटक जाती है जबकि गोल विंडो हवा का दबाव झेल जाती है और चटकती नहीं है क्योंकि विंडो के घुमावदार होने से प्रेशर बंट जाता है.
2/3

जब प्लेन आसमान में होती है तब हवा का दबाव प्लेन के अंदर बाहर दोनों तरफ होता है और यह दबाव बदलता भी रहता है इसलिए गोल विंडो हवाई जहाज में लगे होते है. गोल विंडो होने से हवाई जहाज की ऊंचाई और गति अधिक होने पर इसके टूटने की आशंका कम होती है.
Published at : 14 Oct 2023 09:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























