एक्सप्लोरर
18, 22 या 24 कैरेट में ही क्यों होता है गोल्ड, 19, 21 या 25 कैरेट में क्यों नहीं?
Types Of Gold: 24 कैरेट सोना को सबसे शुद्ध माना जाता है. लेकिन भारत में 22 कैरेट सबसे पॉपुलर है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 18, 22 या 24 कैरेट में ही क्यों होता है गोल्ड, 19, 21 में क्यों नहीं?
Types Of Gold: भारतीय संस्कृति में सोना सदियों से विशेष स्थान रखता है. शादियों, त्योहारों और धार्मिक अनुष्ठानों में सोने के गहनों की चमक हर अवसर को और खास बनाती है. सोना न केवल आभूषणों के रूप में, बल्कि निवेश के रूप में भी महत्वपूर्ण है.
1/7

लेकिन जब बात आती है सोने की शुद्धता की, तो हम अक्सर 18, 22 या 24 कैरेट जैसे शब्द सुनते हैं. आखिर ये कैरेट क्या हैं और इन्हीं मानकों तक क्यों सीमित हैं?
2/7

कैरेट सोने की शुद्धता मापने की इकाई है. 24 कैरेट सोना 100% शुद्ध होता है, यानी इसमें कोई अन्य धातु नहीं मिलाई जाती.
Published at : 11 Sep 2025 01:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























