एक्सप्लोरर
किन-किन जानवरों को होता है HIV AIDS, कुत्ते से लेकर बिल्ली तक में कैसे दिखते हैं लक्षण?
Animals Suffer From HIV AIDS: एचआईवी तो इंसानों में होता है, लेकिन इसी तरह की बीमारी कुछ जानवरों में भी पाई जाती है. हालांकि सभी जानवर इसका शिकार नहीं होते हैं, लेकिन कुछ जानवरों में यह हो जाती है.
एचआईवी एक ऐसा वायरस है जो कि इंसानों के इम्यून सिस्टम पर सीधा वार करता है. अगर एचआईवी का सही समय पर इलाज न किया जाए तो ये एड्स में बदल जाता है जो कि मनुष्यों के लिए जानलेवा है. फिलहाल तो एचआईवी का कोई परमानेंट इलाज नहीं है. अगर किसी को यह हो जाता है तो उसे दवा लेकर इसे सिर्फ कंट्रोल करना होता है. बाकी पूरी जिंदगी इसी के साथ जीना होता है. जानवरों को भी Hiv Aids जैसी बीमारी हो जाती है. अगर यह हो गया तो इसकी पहचान कैसे होती है? चलिए जानें
1/7

HIV संक्रमण सबसे पहले मिडिल अफ्रीका में सामने आया था. यहां यह वायरस पहले चिंपाजी में फैला था. चिंपांजी से यह वायरस इंसानों में फैला.
2/7

18वीं सदी के अंत में HIV चिंपांजी से इंसानों में फैलना शुरू हुआ था. चिंपांजी में जो इसी प्रजाति का वायरस पाया जाता है, उसे सिमियम इम्युनोडेफिसिएंसी वायरस (SIV) कहते हैं.
Published at : 28 Apr 2025 10:18 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट

























