एक्सप्लोरर
क्या था टाइटैनिक का पूरा नाम, आप जानते हैं जबाव?
ऐतिहासिक जहाजों की जब भी बात होती है तो हर किसी के मन में सबसे पहले टाइटैनिक का नाम आता है. हालांकि बहुत कम ही लोग इस जहाज का पूरा नाम जानते हैं.
टाइटैनिक जहाज विश्व के इतिहास के सबसे बड़ेे जहाजों में से एक था. जो अपनी पहली ही यात्रा के दौरान 15 अप्रैल 1912 की सुबह उत्तरी अटलांटिक महासागर में डूब गया था.
1/5

जब भी इसकी बात होती है लोग इस ट्रेजिडी को याद करके ही सहम जाते हैं. हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि आखिर इस विशालकाय जहाज का पूरा नाम था क्या. तो चलिए जान लेते हैं.
2/5

दरअसल इस विशालकाय जहाज यानी टाइटैनिक का पूरा नाम RMS टाइटैनिक था. बता दें RMS का मतलब "रॉयल मेल स्टीमर" है. इस जहाज में कई यात्रियों के साथ-साथ चिट्ठियां भी मौजूद थीं.
Published at : 16 Apr 2024 10:13 AM (IST)
और देखें
























