एक्सप्लोरर
क्या था टाइटैनिक का पूरा नाम, आप जानते हैं जबाव?
ऐतिहासिक जहाजों की जब भी बात होती है तो हर किसी के मन में सबसे पहले टाइटैनिक का नाम आता है. हालांकि बहुत कम ही लोग इस जहाज का पूरा नाम जानते हैं.
टाइटैनिक जहाज विश्व के इतिहास के सबसे बड़ेे जहाजों में से एक था. जो अपनी पहली ही यात्रा के दौरान 15 अप्रैल 1912 की सुबह उत्तरी अटलांटिक महासागर में डूब गया था.
1/5

जब भी इसकी बात होती है लोग इस ट्रेजिडी को याद करके ही सहम जाते हैं. हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि आखिर इस विशालकाय जहाज का पूरा नाम था क्या. तो चलिए जान लेते हैं.
2/5

दरअसल इस विशालकाय जहाज यानी टाइटैनिक का पूरा नाम RMS टाइटैनिक था. बता दें RMS का मतलब "रॉयल मेल स्टीमर" है. इस जहाज में कई यात्रियों के साथ-साथ चिट्ठियां भी मौजूद थीं.
3/5

इस जहाज को जब बनाया गया था तो शिप कंपनी द्वारा ये दावा किया गया था कि ये दुनिया का पहला ऐसा जहाज है जो कभी भी डूब नहीं सकता. ये विशालकाय जहाज 269 मीटर लंबा और स्टील से बना हुआ था.
4/5

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि टाइटैनिक जैसा विशालकाय जहाज बनाने में 3 साल का समय लग गया था. जिसमें 3 इंजन थे और इसकी भट्टियों में 600 टन तक कोयला लग जाता था.
5/5

इस 28 मीटर चौड़े औऔर 53 मीटर ऊंचे जहाज को व्हाइट स्टार नाम की कंपनी ने बनाया था. टाइटैनिक जहाज विशाल हिमखंड के टकराने से ही टूट गया था. जो 2 टुकड़ों में बंट जाने से कभी वापस नहींं लाया जा सका.
Published at : 16 Apr 2024 10:13 AM (IST)
और देखें























