एक्सप्लोरर
नाक और मुंह के बीच में ये जो जगह है, इसे क्या बोलते हैं? क्या आपको पता है इसका जवाब
शरीर के ज्यादातर हिस्सों के बारे में हम सब जानते हैं. लेकिन कुछ हिस्से ऐसे होते हैं जिनके बारे में हमें नहीं पता होता है. ऐसा ही एक हिस्सा है नाक के नीचे और होठ के ऊपर का.
क्या होता है फिल्ट्रम
1/6

विज्ञान की भाषा में होंठ के ऊपर और नाक के नीचे के हिस्से को फिल्ट्रम कहते हैं. शरीर के इस हिस्से पर बाल होते हैं. हालांकि, लड़कों के मुकाबले लड़कियों में इस हिस्से में बाल बेहद कम और हल्के होते हैं.
2/6

ये हिस्सा हर इंसान में अलग-अलग होता है. यानी आपके चेहरे की बनावट और उसके आकार के अनुसार ही आपके फिल्ट्रम का आकार होगा.
3/6

फिल्ट्रम के काम की बात करें तो ये ऊपरी होठों को उसकी सही जगह पर टिकाए रखने का काम करता है. दरअसल, उम्र के साथ जब शरीर के दूसरे हिस्से ढीले होने लगते हैं, तब होठों और नाक के बीच एक सही गैप बनाने का काम फिल्ट्रम ही करता है.
4/6

इसी तरह से शरीर का एक हिस्सा और है जो शरीर के बाकी हिस्सों से अलग है. दरअसल, हम होंठ की बात कर रहे. होठ शरीर के इकलौते हिस्से हैं जिन पर कभी पसीना नहीं आता.
5/6

होंठों पर पसीना ना आने के पीछे जो वजह है वो ये है कि पसीने निकालने वाला ग्लैंड स्वेट ग्लैंड होंठों पर नहीं होता .
6/6

शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में गर्मी या ज्यादा सर्दी में होंठों के जल्दी सूखने का एक बड़ा कारण भी यही है.
Published at : 19 Dec 2023 07:31 PM (IST)
और देखें























